अशोकनगर न्यूजः मुख्‍यमंत्री गौशाला योजनान्‍तर्गत स्‍वीकृत गौशालाएं 31 मई तक पूर्ण करें-कलेक्‍टर

अशोकनगर । मुख्‍यमंत्री गौशाला योजनान्‍तर्गत जिले में स्‍वीकृत 33गौशालाओं को शेष कार्य 31 मई 2020 तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें। साथ ही पूर्ण हो चुकी गौशालाओं का पंजीयन कराकर प्रांरभ कराए। इस आशय के निर्देश कलेक्‍टर डॉ मंजू शर्मा द्वारा सोमवार को कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित मुख्‍यमंत्री गौशाला योजना की समीक्षा बैठक के दौरान व्‍यक्‍त किए। बैठक में मुख्‍यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री चन्‍द्र शेखर शुक्‍ला,अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक हेमलता कुरील,उपसंचालक श्री आर.के.त्‍यागी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
    बैठक में कलेक्‍टर डॉ. मंजू शर्मा ने कहा कि गौवंश की रक्षा के लिए जिले में निर्माणाधीन गौशालाओं को शीघ्र पूर्ण कराई जाएं।साथ ही चारागाह का निर्माण कार्य यथा शीघ्र पूर्ण हो यह सुनिश्चित किया जाए। उन्‍होंने निर्देशित किया कि यदि किसी स्‍थान पर किसी प्रकार की समस्‍या आती है तो तत्‍काल सूचित कर निराकरण की कार्यवाही कराएं। उन्‍होंने समस्‍त गौशालाओं में पेयजल की उपलब्‍धता हेतु बोर कराये जाने के निर्देश कार्यपालन यंत्री पीएचई को दिए। विद्युत व्‍यवस्‍था की आपूर्ति के निर्देश कार्यपालन यंत्री विद्युत वितरण कंपनी को दिए गए। उन्‍होंने गौशालाओं के संचालन के लिए संचालन समिति‍यों के गठन शीघ्र किये जाने के निर्देश उप संचालक पशु चिकित्‍सा को दिए। बैठक में गौशालावार कार्यो की प्रगति के बारे में विस्‍तार से समीक्षा की गई।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

30 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:33 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:35 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...