अत्‍यावश्‍यक होने पर ही घर से बाहर निकलें, कलेक्टर ने की अपील


गुना । कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी एस. विश्वनाथन ने जिले के नागरिकों से कहा है कि जिले में चांचैड़ा जनपद अंतर्गत बापचा लहरिया पंचायत का एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। यह इंदौर से आया हुआ था और पूर्व से ही जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में भी भर्ती एवं स्‍वस्‍थ्‍य है।
    उन्होंने कहा है कि कोविड-19 संक्रमण संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने, उसकी छींक की बूंदों, खांसने से लार के छीटों से पास के अन्य व्यक्ति ध् व्यक्तियों में पहुंचता है। समस्त नागरिकगण कोरोना संक्रमण से स्वयं कि एवं परिवार की सुरक्षा के लिए मास्क लगाकर अथवा कपड़े से चेहरा अवश्‍य ढंककर रखें। किसी अन्‍य व्‍यक्ति के संपर्क में आने से बचें और कम से कम दो मीटर की दूरी अवश्‍य बनाएं। चेहरा, मुंह, नाक और आंख पर हाथ नही लगाएं। हाथों में एल्‍कोहलिक सेनेटाइजर अथवा किस भी साबुन से हाथ साफ कर सेनेटाइ करें। इससे वे स्‍वयं संक्रमण से बचे रहेंगे और उनका परिवार भी कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रहेगा।
    उन्‍होंने जिले के नागरिकों से आग्रह किया है कि जीवन अमूल्‍य है। जब तक अत्‍यावश्‍यक नही हो तब तक घर से बाहर नही निकलें। भीड-भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें। समारोह, धार्मिक आयोजनों में शामिल न हों। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी, सजगता और सतर्कता जरूरी है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

मुख्यमंत्री डॉ. यादव 2 नवम्बर को ग्वालियर में दो स्थानों पर गोवर्धन पूजा में होंगे शामिल

  लाल टिपारा गौशाला में करेंगे गोवर्धन पूजा और मध्यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगे  पूर्व मंत्री श्री पवैया के निवास पर भी गोवर्...