बाजार गई छात्रा लापता, मामला दर्ज

ग्वालियर। मार्केट के लिए निकली छात्रा लापता हो गई। छात्रा के लापता होने का पता चलते ही परिजनों ने छात्रा की तलाश की, लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चला तो वे थाने पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी है। बहोड़ापुर थाना पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के हनुमानघाटी लक्ष्मण तलैया निवासी छात्रा अंजुम खान मार्केट के लिए निकली थी, इसके बाद वह वापस नहीं आई। छात्रा के वापस ना आने पर परिजनों ने अपने स्तर पर छात्रा की तलाश की, लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चला। छात्रा का पता नहीं चलने पर परिजन थाना पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मामला पता चलते ही पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

30 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:33 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:35 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...