बाजार तो खुल गये लेकिन ग्राहकी न होने से दुकानदार परेशान 

जब ग्राहकी का समय होता है तब पुलिस दुकान बंद करा देती है-व्यापारी



ग्वालियर। दुकानों के शटर डाउन रहने पर व्यापारियों को उम्मीद थी कि शटर उठते ही कारोबार में चमक आएगी और वह प्रशासनिक अधिकारियों से दुकानें खोलने के लिए गुहार लगा रहे थे। अफसरों ने दुकानें तो खुलवा दी लेकिन ग्राहक गायब रहने से अब व्यापारी परेशान हैं और सुबह से शाम तक ग्राहकों का इंतजार करते हुए देखे जा रहे हैं। कारोबारियों का मानना है कि भीषण गर्मी के चलते ग्राहक घर से बाहर नहीं निकल रहा है दूसरी ओर दो माह तक शटर डाउन रहने से लोगों की जेब भी टाइट है, जिससे आम आदमी जरूरत की चीजें ही ले रहा है। कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए 56 दिनों तक दुकानों के शटर डाउन रहे और व्यापारी घर पर ही रहकर शटर उठने का इंतजार कर रहे थे। शटर उठने के बाद व्यापारियों को उम्मीद थी कि कारोबार में चमक आएगी क्योंकि ईद का त्योहार नजदीक है लेकिन व्यापारियों की इस उम्मीद पर गर्मी ने पानी फेर दिया है। सुबह से ही तेज धूप होने के कारण लोग घर से निकलने से कतरा रहे हैं और जिन्हें जरूरत का सामान चाहिए वह बाहर आ रहे हैं, लेकिन वह भी तुरंत ही घर में कैद हो जाते हैं। कारोबारियों का कहना है कि तेज धूप होने के कारण ग्राहक नहीं आ रहे हैं और सुबह से शाम तक खरीदारों का इंतजार करना पड़ रहा है। शाम को जब ग्राहकी की उम्मीद रहती है उस समय पुलिस दुकानों के शटर डाउन करा देती है।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतीय ज्योतिषियों की बलिहारी

  मेरा ज्योतिष में किंचित क्या रत्ती भर विश्वास नहीं है ,लेकिन मेरे विश्वास करने और न करने से क्या फर्क पड़ता है। देश की बहुसंख्यक जनता का वि...