बाजारों में रांग साइड घुस रहे वाहनों को कड़ाई से रोका जाए : चेंबर

ग्वालियर । शहर के विभिन्न बाजारों को खोले जाने पर भीड़ एकत्रित न हो, तत्संबंध में जिलाधीश के साथ हुई बैठक में बनी सहमति के उपरांत चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा अपना दायित्व निभाते हुए चेम्बर भवन में विभिन्न बाजारों की एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें चेम्बर ने स्वयं इस बात की चिंता जताते हुए, क्षेत्रीय व्यापारिक संगठनों को उनकी जवाबदेही भी सौंपी थी, लेकिन शहर के विभिन्न बाजारों के खुलने के उपरान्त चेम्बर द्वारा भ्रमण करके पाया कि लगभग सभी बाजारों में एकल मार्ग पर बगैर किसी रोकटोक के रोंग साइड वाहन बड़ी संख्या में आ रहे हैं, जिसके कारण बाजारों में आवागमन अवरुद्ध हो रहा है और कहीं-कहीं भीड़ की स्थिति उत्पन्न हो रही है। चेम्बर पदाधिकारियों ने कलेक्टर एवं एसपी को पत्र भेजकर मांग की है कि बाजारों और एक मार्गों पर रॉग साइड वाहनों के प्रवेश को कड़ाई से रोका जाएं।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:29 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...