बड़ागांव मे एक लाख के जेवरात पार

ग्वालियर।मुरार थाना क्षेत्र के बड़ागांव में चोरों ने एक घर से लगभग एक लाख के सोने के जेवरातों पर हाथ साफ कर दिया। बताया गया है कि चोरों ने बड़ा गांव निवासी अजय जाटव के घर को निशाना बनाया। चोरों ने रात में यहां से एक लाख रुपए कीमत के जेवरात पार कर दिए। उधर माधवगंज थाना इलाके में चोरों ने दर्जी ओली से धीरज शर्मा की बाइक एमपी07 एनडी 3401 पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने चोरी के मामले दर्ज कर लिए हैं, पर चोरों का कोई सुराग नहीं लगा है


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इस छोर अँधेरा है ,उस छोर दिवाली है

जब दीपावली के दुसरे दिन आपके घर अखबार न आये तब इस आलेख  को बार-बार पढ़िए । दीपावली पर आप सभीको हार्दिक शुभकामनायें देते हुए मै गदगद हूँ क्यों...