बाइक चुराते पकड़े चोर,11 बाइकें बरामद

ग्वालियर। ट्रांसपोर्टर की बाइक चोरी कर रहे तीन चोरों को पुलिस ने वारदात को अंजाम देने से पहले दबोच लिया है। पकड़े गए चोरों से पूछताछ के बाद पलिस ने 11 बाइकें बरामद की हैं। पुलिस अफसरों का मानना है कि पकडे गए चोरों से अन्य वारदातों का खुलासा हो सकता है। फिलहाल पलिस अफसर पकडे गए चोरों से पूछताछ में जुटे हुए हैं।


एएसपी पंकज पाण्डे व सीएसपी नागेन्द्र सिंह बताया कि थाना प्रभारी बहोडापर दिनेश सिंह को सूचना मिली थी कि तीन संदेही ट्रांसपोर्ट नगर में देखे गए हैं। सूचना पर पुलिस टीम को संदेहियों पर नजर रखने के लिए लगाया और मौके पर पहुच पुलिसकमिया ने देखा कि संदेही एक बाइक का ताला तोड़ रहे हैं। जैसे ही बाइक का ताला तोड़कर चोरों ने स्टार्ट की, पुलिसकर्मियों ने उन्हें दबोच लियापकडे गए चोरों को थाने लाकर पूछताछ की तो उन्होंने अपने नाम आरिफ खान निवासी मेवाती मोहल्ला, दीपक पाल निवासी पुरानी छावनी तथा तीसरे ने अपना नाम शमशाद खान निवासी बरां गांव बताया। उनसे पूछताछ की तो पहले वह इधर-उधर की कहकर टहलाते रहे और जब पुलिस ने अपने तरीके से पूछताछ की तो उन्होंने स्वीकार किया कि वे वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं और उनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने चोरी की हुई 11 बाइक बरामद कर ली हैं।


 


                                                               


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अमित शाह जब तक माफ़ी नहीं मांगेगे आंदोलन जारी रहेगा – यादवेंद्र सिंह टीकमगढ़ विधायक

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़:- आज कांग्रेस पार्टी के द्वारा अम्बेडकर सम्मान यात्रा का आयोजन किया गया नगर के अम्बेडकर चौराहे...