बाइक से जा रहे पति,पत्नी और बेटे की दुर्घटना में मौत

 गमी में फेरा करने जा रहे थे ,अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई मौत
    ग्वालियर । अज्ञात वाहन द्वारा एक बाइक सवार को इतनी जोर से टक्कर मारी की बाइक पर सवार तीनो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । आसपास के लोग जब तक उन्हें उठाकर इलाज के लिए ले जा पाते तब तक तीनो ने दम तोड़ दिया । मृतक पति,पत्नी और उनका बेटा बताया गया है ।
घटना घाटीगाँव थाना इलाके के सिरसा गाँव के पास की है । ग्रामीणों के अनुसार एक बाइक पर सवार होकर जा रहे तीन लोगो को अज्ञात वाहन टककर मारकर भाग गया जिनमे एक महिला,एक पुरुष और एक बच्चा शामिल है की मौके पर ही मौत हो गई ।
    बाद में जांच पड़ताल के बाद पता चला कि मृतक महाराजपुरा थाना इलाके के निवासी थे । इनमें 25 साल का देवेंद्र गुर्जर उसकी पत्नी 22 साल की कांता और चार साल का बेटा सत्येंद्र शामिल थे । ये लोग बाइक से शिवपुरी जिले के सतनबाड़ा जा रहे थे । वहां रिश्तेदारी में गमी हो गई थी जहां ये लोग फेरा करने के लिए जा रहे थे कि एबी रोड पर तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया जिससे तीनो की जीवनलीला समाप्त हो गई ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

31 अक्टूबर 2024, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:33 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:35 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...