ग्वालियर। लॉकडाउन तथा सीमाओं पर हो रही चेकिंग के कारण बंद हुई स्मैक की सप्लाई अब रियायत मिलते ही फिर से शुरू हो गई है। बाइक से स्मैक लेकर आ रहे एक तस्कर को महाराजपुरा थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा है। हालांकि तस्कर पुलिस से बचने के लिए बाइक छोड़कर भागा, लेकिन पहले से ही अलर्ट पुलिस ने उसे दबोच लिया। आरोपी की तलाशी में उसके पास से 20 ग्राम स्मैक मिली है।
सीएसपी महाराजपुरा रवि भदौरिया ने बताया कि बीते रोज मुखबिर से सूचना मिली थी कि भिण्ड की तरफ से स्मैक की सप्लाई आने वाली है। सूचना पर थाना प्रभारी को निर्देशित किया और चेकिंग लगाकर तस्कर को पकड़ने के निर्देश दिए। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ डीडी नगर चौकी पर चेकिंग शुरू कराई। तभी एक बाइक क्रमांक एमपी 30 एमडी 9634 पर युवक आता हुआ दिखाई दिया। जो पुलिस चेकिंग को देखते हुए बाइक को छोड़कर भागने लगा। युवक को भागते देखकर सब इंस्पेक्टर राहुल पोरवाल व आरक्षक विनोद सिंह ने दौड़ लगाई और युवक को पकड़ लिया। पकड़े गए युवक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम मोहित पुत्र राधेश्याम शर्मा निवासी सीपी कॉलोनी बताया। जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 20 ग्राम स्मैक बरामद हुई। स्मैक बरामद होते ही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें