बकाया न चुकाने पर भी कनेक्शन नहीं काटेगी बिजली कंपनी

ग्वालियर। बिजली कंपनी बकाया न चुकाने पर भी कनेक्शन काटने की कार्रवाई नहीं करेगी। बिजली कंपनी ने ग्वालियर रीजन के अधिकारियों को इस आशय के निर्देश दिए हैं। इसमें कहा गया है कि बकायादार चाहे 2 महीने का हो या 6 महीने का, उन्हें बकाया राशि जमा करने के लिए समय दिया जाए। ऐसे उपभोक्ताओं को बकाया राशि किस्तों में जमा करने के लिए प्रेरित किया जाए। बिजली कनेक्शन काटना प्राथमिकता में नहीं होना चाहिए बल्कि उनसे राजस्व जमा कराना प्राथमिकता होना चाहिए। शुक्रवार को हुई ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भी इस बात की चर्चा हुई। इसके बाद मुख्य महाप्रबंधक और महाप्रबंधक ने जोन के असिस्टेंट इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर को निर्देश दिए।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बहनें लाड़ली हैं तो भाई लाडले क्यों नहीं ?

  मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा को सत्ता तक पहुंचा दिया ,लेक...