भाजपा नेताओं ने किया आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का सम्मान


ग्वालियर कोरोना वायरस की इस महामारी से लड़ाई में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रही है और जिन शासकीय कर्मचारियोंअधिकारियों ने कोरोना वायरस समय अपनी जान जोखिम डालकर समाज हित में काम किया है, उनको प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी ने कोरोना से लड़ने वाला योद्धा माना है। उक्त बात सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने ग्वालियर विधानसभा में कोटेश्वर मंडल द्वारा आयोजित आंगनवाड़ी की कार्यकर्ता बहनों सम्मान कार्यक्रम में कही।


इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जयप्रकाश राजौरिया, मण्डल अध्यक्ष प्रयाग सिंह तोमर, पूर्व मण्डल अध्यक्ष आर.के. गुप्ता, जागेश्वर भदौरिया, पप्पू बड़ोरी, राजेन्द्र जैन, अंजली रायजादा, अरुण कुशवाह आदि उपस्थित रहे। संचालन आकाश श्रीवास्तव ने किया


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

11 जनवरी 2025, शनिवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 07:16 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:41 बजे  *श्री विक्रमसंवत्-2081* शाके-1946  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उत्तर...