भिंड में 24 घंटे के लिए लगा कर्फ्यू


मध्य प्रदेश के भिंड में आज 24 घंटे के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है. भिंड नगरपालिका क्षेत्र और गोहद नगरीय क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है. कोरोना के बढ़ते मामलों पर कलेक्टर ने यह आदेश जारी किया है. भिंड में लगातार 4 दिन में 8 मरीज पॉजिटिव पाए जाने पर फैसला लिया गया है. कर्फ्यू के उल्लंघन पर महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी.कर्फ्यू इसलिए लगाया गया है क्योंकि बार-बार अपील के बाद भी लोग सामाजिक दूरी के नियम का पालन नहीं कर रहे थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

30 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:33 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:35 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...