शनिवार, 2 मई 2020

भिण्ड में जूते की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान दमकल ने बुझाई आग

विधायक पहुंचे मौके पर


भिंड।  विकास मार्केट बाबा बूट हाउस में अचानक आग लग गई , राहगीरों ने जब मार्केट से धुआं निकलता देखा तो इसकी सूचना पुलिस और दमकल को दी ।  घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर दो दमकलें पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया । दुकान में लाखों का माल रखा था जो जलकर स्वाहा हो गया । आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। 
लॉक डाउन के कारण लंबे समय से यह बाबा बूट हाउस बंद था। आज अचानक राहगीरों ने दुकान के अंदर से धुआं उठते देखा। इसकी सूचना दुकानदार को दी मौके पर पहुंची नगरपालिका परिषद की दो दमकलोें ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया ।  घटना की सूचना मिलते ही विधायक संजीव सिंह कुशवाह भी मौके पर पहुंच गये ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

विजली विभाग : आउटसोर्स भर्ती में भ्रष्टाचार और भाई–भतीजावाद को लेकर जांच की मांग

छतरपुर ।   मीडिया रिपोर्ट में अवगत कराया गया कि        म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लि.संभाग कार्यालय बिजावर एवं वितरण केंद्र बिजावर में आउटसोर्स ...