बिल्डिंग मटेरियल गोदाम में भड़की आग


ग्वालियर। थाटीपुर में रात को बिल्डिंग मटेरियल के गोदाम में आग लग गई। आग से गोदाम में रखा सामान जलकर खाक हो गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया। थाटीपुर थाना पुलिस के मुताबिक चौहान प्याऊ के पास भूरा किरार का बिल्डिंग मटेरियल का गोदाम है। बीती रात को 12 बजे के आसपास उसके गोदाम में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आग लगने से गोदाम में रखी बांस-बल्ली व सीमेंट की बोरिया जलकर खाक हो गई। घटना की इत्तला मिलते ही फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची। यहां मशक्त के बाद फायर ब्रिगेड के स्टाफ ने आग पर     काबू पा लिया। तब काफी सामान जलकर खाक हो गया था। पुलिस ने ममाले की पड़ताल शुरू कर दी है। डेयरी देर रात तक खोलने पर एफआईआरः डेयरी देर रात तक खोलने पर बहोड़ापुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस के मुताबिक कोटेश्वर रोड पर राहुल राय अपनी डेयरी की दुकान खोले हुए था। रात को पुलिस दस बजे पहुंची तो दुकानदार बंद करने को राजी नहीं हुआ। इसके साथ ही पुलिस से उलझने लगा। आखिरकार पुलिस ने राहुल के खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर लिया है


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...