बॉर्डर पर पहुंचे मजदूरों ने किया हंगामा, प्रशासन ने स्कूल में ठहराया

दतिया :राजस्थान और दिल्ली से आए पैदल चलकर मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों के करीब 400 मजदूर दतिया बॉर्डर पर पहुंच गए। वहां पर पुलिस ने उन्हें एंट्री देने से मना कर दिया। इस पर मजदूरों ने हंगामा कर दिया। वह सिंधु नदी के पुल पर धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा- हम यहां से कहीं नहीं जाएंगे, हमें अपने घर जाना है। प्रशासन हमें भिजवाने का प्रबंध करे, हमें राशन की व्यवस्था करे। उन्होंने पुल पर मौजूद तीन-चार पुलिस कर्मियों को वहां से भगा दिया। इसके बाद एसडीएम राघवेंद्र पांडेय मौके पर पहुंचे और उन्होंने मजदूरों को समझाइश देकर एंट्री दी। उन्हें मॉडल स्कूल में ठहराया गया है और उनके भोजन का इंतजाम किया गया है। इसके पहले सभी मजदूरों की स्क्रीनिंग की गई है। दतिया अब तक ग्रीन जोन में है और यहां पर कोरोना का कोई केस सामने नहीं आया है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

मुख्यमंत्री डॉ. यादव 2 नवम्बर को ग्वालियर में दो स्थानों पर गोवर्धन पूजा में होंगे शामिल

  लाल टिपारा गौशाला में करेंगे गोवर्धन पूजा और मध्यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगे  पूर्व मंत्री श्री पवैया के निवास पर भी गोवर्...