Breaking News: NCERT की स्कूलों को दोबारा खोलने की रणनीति


नई दिल्ली।कोरोना लॉकडाउन के कारण पूरे देश में स्कूलें बंद हैं। लेकिन देश में कोरोना की रफ्तार थमने के बजाय दिन ब दिन बढ़ रही है। ऐसे में अब स्कूलों में भी ऑड-ईवन की व्यवस्था शुरू करने की योजना पर विचार चल रहा है। यानी रोज केवल आधे स्टूडेंट ही कैम्पस में रहेंगे।
सोशल डिस्टेंसिंग पर रहेगा जोरनेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एनसीईआरटी) स्कूलों को खोलने के लिए एक योजना पर काम कर रही है। केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय अगले सप्ताह स्कूलों को फिर से खोलने के लिए गाइडलाइंस जारी कर सकता है। इसमें स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग, व्यक्तिगत आकलन और टीचिंग पर जोर रहने की उम्मीद है।
‘ईच क्लास, वन चैनल’ रणनीति पर काम
स्कूलों और छात्रों के बीच भारी डिजिटल अंतर है। कई स्कूल अपने छात्रों को ऑनलाइन पढ़ा रहे हैं लेकिन कई स्कूल खासकर सरकारी स्कूलों में यह व्यवस्था नहीं है। इसे देखते हुए एनसीईआरटी ऐसी पठन सामग्री तैयार कर रही है जिसे टीवी चैनलों के जरिये प्रसारित किया जा सके। इसके लिए काउंसिल ‘ईच क्लास, वन चैनल’ रणनीति पर काम कर रही है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

23 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:42 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...