शनिवार, 2 मई 2020

चश्मा  की दुकाने खुली, लोग पहुंचे 

ग्वालियर। प्रशासन द्वारा आज चश्मा कारोबारियों को कारोबार करने और सुधारने की अनुमति दी गई है जिसके चलते सुबह 10 बजे से पहले ही दुकानों के शटर खुल गए। दुकानों के शटर 4 बजे तक खुले। 


शहर भर में चश्में की दुकानें पिछले 50 दिनों से बंद हैं और आज सुबह जैसे ही इन दुकानों के खुलने की अनुमति मिली तो दुकानदार सुबह 10 बजे से पहले ही दुकानों पर पहुंच गए और शटर पर जमी धूल को हटाते हुए साफ-सफाई की और इसके बाद  कारोबार करने में जुट गए। प्रशासन ने आज अधिकृत चश्में की दुकानों को खोलने की अनुमति दी है जिसके चलते टोपी बाजार, राज मार्केट, ज्येंद्रगंज सहित कई स्थानों पर चश्में की दुकानें खुल गई और जिन लोगों को चश्में की रिपेयरिंग करानी थी वह भी पहुंचे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

देश की राजधानी दिल्ली में ज्योतिष महाकुंभ में ग्वालियर से डॉ हुकुमचंद जैन शामिल होंगे

अखिल भारतीय जैन ज्योतिषाचार्य परिषद के द्वारा राष्ट्रीय अधिवेशन 18 मार्च 19 मार्च को ग्रीनपार्क दिल्ली में बालयोगी आचार्य सौभाग्य सागर जी मह...