चश्मा  की दुकाने खुली, लोग पहुंचे 

ग्वालियर। प्रशासन द्वारा आज चश्मा कारोबारियों को कारोबार करने और सुधारने की अनुमति दी गई है जिसके चलते सुबह 10 बजे से पहले ही दुकानों के शटर खुल गए। दुकानों के शटर 4 बजे तक खुले। 


शहर भर में चश्में की दुकानें पिछले 50 दिनों से बंद हैं और आज सुबह जैसे ही इन दुकानों के खुलने की अनुमति मिली तो दुकानदार सुबह 10 बजे से पहले ही दुकानों पर पहुंच गए और शटर पर जमी धूल को हटाते हुए साफ-सफाई की और इसके बाद  कारोबार करने में जुट गए। प्रशासन ने आज अधिकृत चश्में की दुकानों को खोलने की अनुमति दी है जिसके चलते टोपी बाजार, राज मार्केट, ज्येंद्रगंज सहित कई स्थानों पर चश्में की दुकानें खुल गई और जिन लोगों को चश्में की रिपेयरिंग करानी थी वह भी पहुंचे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

चंदेरा पुलिस द्वारा पैसे मांग कर मारपीट करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

   प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र.  पुलिस अधीक्षक टीकमगढ  मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारी को फरार आरोपियों की गिर...