छपरवाले पुल से फालका बाजार में वाहनों की अब नो एन्ट्री


ग्वालियर। छप्पर वाले पुल से फालका बाजार में जाने वाले वाहनों पर अब पुलिस कड़ी कार्रवाई करने जा रही है और जो लोग वनवे का पालन नहीं करेंगे उन पर जुर्माना ठोका जाएगा। कॉर्मल कान्वेंट स्कूल, हाट में जाने वाले वाहनों को लकी टेलर की गली से निकाला जाएगा और डिवाइडर लगाकर रास्ते को ब्लॉक किया जाएगा। छप्पर वाले पुल के पास खड़े होने वाले सब्जी के ठेलों को पुल से हटाकर हॉकर्स जोन भेजने की तैयारी पुलिस ने कर ली है, इसके लिए आज सामवार को सुबह यातायात क अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पाण्डेय. टेफिक डीएसपी नरश अन्नोटिया ने शहर के कई स्थानों का निरीक्षण कर खाका खींचा।


शिंदे की छावनी नदीगेट चौराहे पर वाहनों के जाम लगने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसके लिए पुलिस ने डिवाइडर लगाकर वाहनों को व्यवस्थित तरीके से निकालना शुरू कर दिया और जो लोग नदी गेट से शिंदे की छावनी जाते हैं उन्हें छप्परवाले पुल से घूमकर जाना पड़ रहा है। फालका बाजार वनवे किया गया है लेकिन इसका पालन अब तक नहीं हो रहा, इसके लिए आज सुबह निरीक्षण के दौरान निर्णय लिया गया कि छप्पर वाले पुल व काजल टॉकीज पर ट्रैफिक के जवानी का तनात किया जाएगा जा फालका बाजार से राम मादर का आर जान बाल वाहना का राकग इन वाहना का लका टेलर की गली से निकाला जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...