CM चौहान ने लॉन्च की सबको मिलेगा रोजगार योजना

घर लौटे 13.21 लाख मजदूरों को मिलेगा लाभ



भोपाल। प्रदेश में लॉक डाउन के दौरान दूसरे राज्यों से मध्यप्रदेश लौटे 13.21 लाख मजदूरों को रोजगार देने के लिए राज्य सरकार सबको मिलेगा रोजगार योजना शुरू कर रही है। इन प्रवासी मजदूरों को डोर टू डोर सर्वे कर जॉब कार्ड देने का काम किया जाएगा।


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज  इन कार्यक्रमों की शुरुआत की और इस दौरान सरपंचों से सीधा संवाद किया। मुख्यमंत्री चौहान आज शुरू किए जाने वाले कार्यक्रमों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर फोकस होगा और जॉबकार्ड में इनके नाम दिए जाएंगे। बताया गया कि 20 अप्रेल से अब तक 35 लाख से अधिक मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है जिसमें 42.2 फीसदी महिलाएं शामिल हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 'सबको मिलेगा रोजगार' के मनरेगा जॉबकार्ड वितरण कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल रहे। अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि गांव और ग्राम पंचायत क्षेत्र में ही रोजगार मुहैया कराने के लिए मनरेगा योजना में बड़े स्तर पर रोजगार मूलक कार्य प्रारंभ किए गए हैं। श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश की 22809 ग्राम पंचायतों में से 22695 ग्राम पंचायतों में 19.92 लाख मजदूर कार्य कर रहे हैं। इस मौके पर शिवराज कैबिनेट के मंत्री और मुख्य सचिव समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:29 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...