नई दिल्ली । रेलवे ने पहले भले ही कहा हो कि रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर नहीं खुलेंगे लेकिन सोमवार रात को अपना रूख बदलते हुए कहा कि अब कुछ चुनिंदा रेलवे स्टेशनों पर कुछ चुनिंदा कैटेगरी के लोगों के लिए टिकट काउंटर खुलेंगे। जिस जगह से ट्रेन चलेगी और जिस जगह पहुंचेगी वहां पर कुछ न्यूनतम टिकट काउंटर खोले जाएंगे।
रेलवे का कहना है कि इससे कोई जनरल यात्री टिकट बुक नहीं करा सकेगा। यह कुछ कैटेगरी के लोगों के लिए है। रेलवे ने अपने संशोधित ऑर्डर में कहा विशेष रेल मार्गों पर सांसदों, स्वतंत्रता सेनानियों के लिए अति न्यूनतम आरक्षण केन्द्र खोले जाएंगे। सामान्य कोटा टिकट केवल वेबसाइट के जरिये मिलेंगी। वहीं ऑर्डर में कहा गया है कि दिव्यांगजनों के लिए 3 एसी में दो सीट आरक्षित रहेगी, वर्तमान और पूर्व सांसदों के लिए 1 एसी में दो सीट, 2 एसी में 4 सीट आरक्षित रहेगी। मरीज, छात्र, दिव्यांग लोग टिकट किराये में रियायत ले सकते है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए कोई रियायत नहीं।
रेलवे ने आगे कहा कि मुंबई, दिल्ली की सभी कैटेगरी की टिकट 12 से 17 तारीख तक यानी 1 सप्ताह तक की सभी बुक हो गई है। इसके अलावा आज सवा नौ बजे रात तक करीब 30 हजार पीएनआर जनरेट हुए है। 54 हजार से अधिक यात्रियों के लिए आरक्षण जारी किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें