डाॅ. सतीश सिकरवार ने सेन समाज को किया खाद्य सामग्री का वितरण


ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी के वरिश्ठ नेता एवं जन उत्थान न्यास अध्यक्ष डॉ. सतीश सिंह सिकरवार ने आज सेन समाज के करीब 600 जरूरतमंद परिवारों को खाद्यय सामग्री का वितरण किया गया। यह वितरण कार्य नगर निगम के वार्ड क्रमांक 18 से वार्ड क्रमांक 22 तक निवासरत सेन परिवारों को किया गया। खाद्यय सामग्री वितरण कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रूप से पालन किया गया। खाद्य सामग्री वितरण कार्यक्रम में सेन ने डॉ. सिकरवार का सम्मान कर उन्हे धन्यवाद ज्ञापित किया। खाद्य सामग्री वितरण करते हुये डॉ. सिकरवार ने कहा कि आप सभी ने लॉकडाउन के दौरान पूर्ण रूप से लॉकडाउन का पालन किया है। डॉ. सिकरवार ने आप सभी जो कार्य करते है उस कार्य में आप रोज कमाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते है। डॉ. सिकरवार ने कहा कि केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा आप सभी को दुकान खोलकर कार्य करने की अनुमति मिल चुकी है, लेकिन आप सभी को सरकार एवं शासन द्वारा बताये गये नियम का पालने करते हुये अपना कार्य करना है। खाद्य सामग्री वितरण कार्यक्रम में डॉ. सिकरवार के साथ न्यास के कोशाध्यक्ष अवध सिंह धाकरे, पवन जैन, वीर सावरकर मण्डल अध्यक्ष जयंत शर्मा, पूर्व मण्डल अध्यक्ष प्रमोद जैन, न्यास सहसचिव अवधेश कौरव, संजय चैहान, रवि श्रीवास, भगवान सिंह जादौन आदि मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतीय ज्योतिषियों की बलिहारी

  मेरा ज्योतिष में किंचित क्या रत्ती भर विश्वास नहीं है ,लेकिन मेरे विश्वास करने और न करने से क्या फर्क पड़ता है। देश की बहुसंख्यक जनता का वि...