दाल बाजार में 7 बजे से ही शुरू हो गया कारोबार


ग्वालियर। दाल बाजार में थोक कारोबारियों ने अपनी दुकानों के शटर समय से पहले उठाकर कारोबार करना शुरू कर दिया तो लोडिंग वाहन चालकों ने पास वितरण को लेकर नाराजगी जताई। दाल बाजार में भीडभाड न हो इसे देखते हुए व्यापार समिति ने बाउंसर तैनात कर दिए है।


आज सुबह थोक बाजार खुलते ही ग्राहकों की भीड़ लगना शुरू हो गई। प्रशासन द्वारा दाल बाजार कारोबारियों को 8 बजे से दुकानें खोलने के लिए कहा गया है लेकिन कारोबारियों ने सुबह 7 बजते ही अपनी दुकानों के शटर उठा दिए। कई कारोबारी कारोबार करने में जुट गए। व्यापार समिति के पदाधिकारियों ने व्यवस्था बनाने के लिए  लोडिंग वाहनों को पास जारी किए हैं। लोडिंग वाहन चालकों का कहना था कि दो दिन पहले ही पास दे दिए हैं और अब देने में आनाकानी कर रहे हैं, जबकि पदाधिकारियों का कहना है कि सभी को रोजगार मिल सके इसे देखते हुए एक-एक दिन पास दिए जा रहे हैं। लोडिंग वाहन चालकों ने इसे लेकर नाराजगी भी जताई।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

30 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:33 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:35 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...