नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में मौसम ने करवट ली है। तेज हवाओं के साथ बारिश होने से लोगों को पिछले कई दिनों से जारी गर्मी से राहत मिली है। देश की राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में आज रविवार सुबह से ही मौसम बदल गया। तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगी। मौसम विभाग ने पहले ही चार और पांच मई को बारिश की संभावना जाहिर की थी।
मौसम विभाग ने दो दिन पहले जारी अलर्ट में कहा है कि चार और पांच मई को बारिश की संभावना है। इस दौरान तेज आंधी भी चल सकती है जिसकी रफ्तार पचास से साठ किलोमीटर प्रतिघंटा हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 24 घंटों में कई प्रदेशों में मौसम तेजी से बदल सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें