देवीपुरा ग्राम के समाचार को लेकर प्रशासन स्तर से कलेक्टर  एस. विश्वनाथन ने किया खंडन

गुना | कलेक्टर एस. विश्वनाथन ने इलेक्ट्रॉनिक, सोशल और प्रिंट मीडिया पर राघोगढ़ तहसील के ग्राम देवीपुरा के भैयालाल के संबंध में बीते दिनों चली खबरों का प्रशासन स्तर पर खंडन करते हुए कहा कि जिस स्कूल को लेकर खबरें प्रकाशित हुई है उस स्कूल को प्रशासन स्तर पर कोविड-19 के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर ही नहीं बनाया गया था।
   कलेक्टर श्री विश्वनाथन ने आज सांयकाल पत्रकारों से चर्चा में यह बात कही। चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि वह स्वयं भी  ग्राम देवीपुरा पहुंचे तब  ग्रामजनों ने बताया कि लॉक डाउन के चलते भैयालाल हाल ही में राजगढ़ से देवीपुरा राघौगढ़ लौटा है। कोरोना वायरस के मद्देनजर ग्रामीणों ने ग्राम में एवं उसकी अपनी सगी विधवा भाभी ने घर में आने नहीं दिया। उसका कहना था कि एक कमरे के घर में वह और उसके अपने बच्चे भी रह रहे हैं और दुनिया में बीमारी फैली है। इससे उसे और उसके बच्चों को खतरा हो सकता है।
   उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में ग्राम सचिव का दायित्व होता है कि बाहर से आने वाले व्यक्ति के संबंध में प्रशासन को सूचना दे। इसलिए दायित्व निर्वहन न करने के कारण सचिव को निलंबित किया गया है। कलेक्‍टर द्वारा  आवासहीन भैयालाल के लिए गांव में ही नया आवास बनाया जाकर दिए जाने के निर्देश दिए एवं भैयालाल को हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया।
   उन्होंने बताया कि जब तक भैयालाल का आवास बनकर तैयार नहीं हो जाता तब तक वैकल्पिक रूप से स्कूल भवन के एक कक्ष में उसके आवास की व्यवस्था की गई है।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक  तरूण नायक, अपर कलेक्‍टर  लोकेश कुमार जांगिड़ भी उपस्थित थे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इस छोर अँधेरा है ,उस छोर दिवाली है

जब दीपावली के दुसरे दिन आपके घर अखबार न आये तब इस आलेख  को बार-बार पढ़िए । दीपावली पर आप सभीको हार्दिक शुभकामनायें देते हुए मै गदगद हूँ क्यों...