दिव्यांग बच्चों के पुनर्वास को लेकर की चर्चा


ग्वालियर । समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल (सक्षम) के सदस्यों ने गरुवार को ग्वालियर शहर में निःशक्तता के क्षेत्र में कार्य कर रही दिव्य दृष्टि शैक्षणिक संस्था के सदस्यों के साथ चर्चा की। इस दौरान सामाजिक दूरी का पालन करते हुए इन बिन्दुओं पर चर्चा की गई कि संस्था दिव्यांग बच्चों के लिए शैक्षणिक, व्यवसायिक एवं उनके सामुदायिक पुनर्वास की दृष्टि से क्या और किस तरह से कार्य कर रही है।


संस्था के सचिव अंकुश गुप्ता ने बताया कि दस दिव्यांग बच्चे उनकी संस्था में रहते हुए शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। इन बच्चों को कम्प्यूटर एवं अन्य रोचक गतिविधियों के माध्यम से शिक्षा प्रदान की जा रही है। उनकी संस्था पूर्णतः समाज के सहयोग पर निर्भर है। इस दौरान सक्षम के सदस्यों ने श्री गुप्ता को सक्षम की ओर से हरसंभव मदद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इस छोर अँधेरा है ,उस छोर दिवाली है

जब दीपावली के दुसरे दिन आपके घर अखबार न आये तब इस आलेख  को बार-बार पढ़िए । दीपावली पर आप सभीको हार्दिक शुभकामनायें देते हुए मै गदगद हूँ क्यों...