दिव्यांगजनों को बिना लाईन के खाद्यान्न मिलेगा

ग्वालियर। कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए दिव्यांगजन उचित मूल्य की दुकानों से खाद्यान्न बिना लाईन लगाए प्राप्त कर सकेंगे। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने इस संबंध में जारी आदेश जारी कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कोविड-19 महामारी संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उचित मूल्य की दुकानों से खाद्य सामग्री प्राप्त करने में दिव्यांगजनों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। इसके लिये दिव्यांग व्यक्तियों को दिव्यांग प्रमाण-पत्र के आधार पर सामान्य लाईन से अलग मानकर प्राथमिकता देते हुए खाद्य सामग्री वितरण की व्यवस्था करें। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बेफिक्र रहिये ! न कोई कटेगा और न कोई बटेगा

आखिर होसबोले  भी वो ही बोले जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  पिछले कई महीनों से लगातार बोलते आ रहे हैं।  दोनों की  बोली और शब्...