DMRC की तैयारियां पूरी,आदेश का इंतजार


नई दिल्ली । डीएमआरसी ने कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय शुरू कर दिए है. इस सिलसिले में डीएमआरसी 264 मेट्रो स्टेशन, 2200 कोच, 1100 लिफ्ट एस्केलेटर और एक हजार लिफ्ट की सफाई और मेंटेनेंस का काम शुरू कर चुकी है.


इसके साथ साथ कोच के अंदर स्टेशनों पर मुसाफिरों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने का इंतजाम भी किया जा रहा . डीएमआरसी ने कहा है कि मुसाफिरों की सुरक्षा के लिहाज से मेट्रो सेवा की शुरुआत करने से पहले सिग्नल, ट्रैक और तमाम दूसरे तकनीकी पहलुओं की पूरी जांच की जा रही है. जांच और सफाई का काम पूरा कर लिया जाएगा.


डीएमआरसी के पीआरओ अनुज दयाल ने कहा कि हम अभी से तैयारी कर रहे हैं. मेट्रो स्टेशनों और ट्रेनों में सफाई अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही साथ स्टेशन पर मार्किंग भी की जा रही है. कब से मेट्रो सेवा शुरू होगी? यह अभी नहीं कह सकते. दिल्ली मेट्रो को फिर से खोलने पर अब तक कोई आदेश नहीं मिला है


दिल्ली मेट्रो की ओर से जारी बयान में कहा गया कि सफाई के बाद सबसे बड़ी जिम्मेदारी है, ऑपरेशन शुरू होने पर सोशल डिस्टेंसिंग के प्रोटोकॉल का पालन करने की. दिल्ली मेट्रो के कोच और परिसर में सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए रणनीति बनाई जा रही है. मेट्रो कोच में अल्टरनेट सीटिंग की व्यवस्था की जा रही है.


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

30 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:33 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:35 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...