ग्वालियर। देशभर में फैली महामारी से लड़ने में लगी डॉक्टर्स एवं उनकी टीम (कोरोना वॉरियर्स) का रविवार को जिला अस्पताल मुरार में महाराजा महासेन सेवादल मुरार द्वारा डॉ डी के शर्मा (सिविल सर्जन), डॉ आलोक पुरोहित (आरएमओ), रामौतार दुबे नर्सिंग स्टाफ,अन्य डॉक्टर्स एवं पूरी टीम पर पुष्प वर्षा कर व ताली बजाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सम्मान किया गया साथ ही इस महामारी से लड़ने हेतु सहायक दो पीपीई किट, घर मे तैयार किए हुए पचास मास्क प्रदान किए गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें