ईद कल, घरों में पढ़ेंगे नमाज

ग्वालियर। अल्लाह की बारगाह में पहुंचकर नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे को गले लगाकर ईद मुबारकबाद कहा जाता है लेकिन ऐसा अब आपको देखने को नहीं मिलेगा। बरसों बाद मुस्लिम समाज के लोग ईद मुबारक गले लगाकर नहीं देंगे, बल्कि सलाम से ही काम चलाएंगे तो कई लोग फोन पर ही मुबारकबाद देकर इस पर्व की खुशी का इजहार करेंगे।


कोरोना महामारी के चलते धार्मिक स्थल लॉक हैं और रमजान के माह में रोजेदारों ने पांचों वक्त की नमाज घर पर ही अदा की। रोजेदारों को उम्मीद थी कि ईद पर इबादतगाहों के दरवाजे पर लगा लॉक खुलेगा लेकिन प्रशासन ने अनुमति नहीं दी है जिससे अब घर पर रहकर ही ईद का त्योहार मनाते हुए बच्चों को ईदी दी जाएगी और गले मिलने के बजाए सलाम कर खुशी का इजहार किया जाएगा। मस्जिदों में मौलानाओं द्वारा ईद की नमाज की जाएगी, बाकी नमाजी अपने-अपने घर पर ही रहकर नमाज अदा करेंगे। इसके बाद नाते-रिश्तेदारों को बधाई देने के लिए घर से निकलेंगे। घर व मस्जिदों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...