एक दिन में रिकॉर्ड: 52 हजार क्विंटल उपज की हुई नीलामी

कलेक्टर एस विश्वनाथन के निर्देशन में नानाखेड़ी मंडी में की गईं व्यवस्थाएं, 2660 रुपये क्विंटल तक की लगी बोली
गुना |  कोरोना जैसी महामारी में भी जिला प्रशासन किसानों के लिए राहत पहुंचाने का काम कर रहा है। इसका उदाहरण उस समय देखने को मिला जब मंगलवार को नानाखेड़ी मंडी में एक दिन में 52 हजार क्विंटल गेंहू की रिकॉर्ड आवक हुई। वहीं दूसरी ओर किसानों को मिले फसल के दाम ने भी रिकॉर्ड कायम किया। इस नीलामी ने एक किसान के गेंहू का मूल्य 2660 रुपये तक मिला। इससे किसानों के चेहरे पर रौनक आ गयी।
    जिले में कलेक्टर श्री एस. विश्वनाथन के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में मंडी में जीन्स बेचने के लिए दिन वार व्यवस्था की गई है। इसी व्यवस्था के तहत किसानों की उपज को खरीदा जा रहा है। कलेक्टर श्री विश्वनाथन के निर्देशन में बनी यह व्यवस्था किसानों के लिए काफी राहत देने का काम कर रही है।
    दी गई जानकारी अनुसार गेंहू की नीलामी 1750 रुपये प्रति क्विंटल से शुरू की गई। मंडी प्रशासन द्वारा किसानों को उनकी उपज का अधिक से अधिक मूल्य दिलाने के प्रयास के तहत मंगलवार कोई हुई नीलामी में भी किसानों को उनकी उपज का बेहतर दाम मिला। एक किसान की उपज का मूल्‍य रिकॉर्ड 2660 रुपये प्रति क्विंटल मिला। कोरोना जैसी महामारी के दौर में भी एक दिन में 52 हजार क्विंटल गेंहू की आवक प्रदेश में अपने आप मे एक रिकॉर्ड है। अभी तक एक दिन में मंडी में सभी जीन्स की आवक अधिकतम 35 हजार क्विंटल रही है। कलेक्टर श्री विश्वनाथन द्वारा कराए गए व्‍यवस्‍थाओं का परिणाम है कि कोरोना जैसे संकट के दौर में भी एक दिन में मंडी में 53 हजार क्विंटल की रिकॉर्ड आवक दर्ज की गई है। इसमें मंडी प्रशासन, अधिकारी-कर्मचारियों का भी सराहनीय योगदान रहा है।


अच्‍छा दाम मिलने पर किसानों के खिले चेहरे
    रसूलपुर गांव से आये किसान श्री प्रेमकुमार धाकड़ को उसकी उपज का दाम 2555 रुपये प्रति क्विंटल मिला। जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए उसने प्रसन्नता जाहिर की। मानपुर गांव के कृषक श्री रूपसिंह ने कहा कि इसी फसल का दाम उसे सौदा पत्रक के माध्यम से 1760 रुपये प्रति क्विंटल मिला था। परंतु नई व्यवस्था के तहत इस नीलामी प्रक्रिया में उसे उसी उपज का दाम 1860 रुपये प्रति क्विंटल मिला है। कृषक श्री रूपसिंह ने इस व्यवस्था की सराहना करते हुए प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया। एक अन्य किसान श्री नीरज रघुवंशी जो कि धमनार गाँव का रहने वाला है,  कि फसल की नीलामी 2505 रुपये प्रति क्विंटल हुई। उसने भी अच्‍छा दाम मिलने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए आभार व्यक्त किया।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

थाना बम्हौरी कला पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपी को 04 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार

  प्रमोद अहिरवार  जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र. टीकमगढ़ /  फरियादिया ने थाना बम्होरीकला मे  रिपोर्ट किया  कि दिनांक 29.10.24 को नारायणदास कुशवा...