एक्टर मोहित बघेल का 26 साल की उम्र में निधन, कैंसर से जंग लड़ रहे थे रेड्डी के अमर चौधरी

नई दिल्ली, जेएनएन। एक्टर मोहित बघेल का 26 साल की उम्र में निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि मोहित लंबे समय से कैंसर से जंग लड़ रहे थे। मोहित का सलमान खान स्टारर फिल्म रेड्डी में अमर चौधरी का किरदार काफी लोकप्रिय है और उन्हें इस किरदार से काफी लोकप्रियता मिली। मोहित का करीब 6 महीने से दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा था और उन्होंने कैंसर से लंबी जंग के दम तोड़ दिया।


निर्देशक और लेखर राज शांडिल्य ने पीटीआई को बताया कि एक्टर ने शनिवार सुबह अपने होमटाउन यानी मथुरा में आखिरी सांस ली। उन्होंने यह भी कहा, वो बहुत जल्दी चला गया। उसका पिछले 6 महीने से दिल्ली के एम्स अस्पताल में कैंसर का इलाज चल रहा था। मैंने उससे 15 मई को बात की थी और उस वक्त वो ठीक थी, उसने ठीक होना शुरू कर दिया था। वो अपने माता-पिता और बड़े भाई के साथ मथुरा में था।


उन्होंने समाचार एजेंसी को बताया, मुझे एक कॉमन दोस्त के जरिए उसके निधन के बारे में पता चला कि सुबह अपने घर में उसने आखिरी सांस ली। इसके अलावा राज ने अपने दोस्त मोहित के लिए एक ट्वीट भी किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, मोहित मेरे भाई इतनी जल्दी क्या थी जाने की? मैंने तुझसे कहा था देख तेरे लिए सारी इंडस्ट्री रुक गयी है जल्दी से ठीक होके आजा उसके बाद ही सब काम शुरू करेंगे, तू बहुत अच्छी एक्टिंग करता है, इसलिए अगली फिल्म के सेट पे तेरा इंतज़ार करुंगा...और तुझे आना ही पड़ेगा...ॐ साई राम #cancer RIP


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

24 अक्टूबर 2024, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:41 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...