शुक्रवार, 1 मई 2020

एसपी ने चेकिंग प्वाइंटों पर  दी समझाइस


ग्वालियर। लॉकडाउन के दौरान शहर के हालात पर नजर रखने के लिए आज सुबह 8 बजे पुलिस कप्तान सड़कों पर लॉकडाउन का पालन कराने के लिए निकल आए और चेकिंग प्वाइंटों पर पहुंचकर समझाइश दी। जिन प्वाइंटों पर खामियां मिलीं वहां उन्होंने नाराजगी जताई। पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने सुबह हजीरा पहुंचकर चेकिंग प्वाइंटों पर तैनात पुलिसकर्मियों से कहा कि कोई भी व्यक्ति बाहर घूमता मिलता है तो तुरंत कार्रवाई करें लेकिन उससे पहले पूछताछ करें अगर वह जरूरी काम से जा रहा है। फूलबाग चेकिंग प्वाइंट पर कसान ने वाहनों को निकलता देख नाराजगी जताई और रोकने के आदेश दिए। पुलिस कप्तान ने शहर के कई क्षेत्रों में पहुंचकर निरीक्षण किया और जहां-जहां खामियां मिलीं वहां नाराजगी जताई। इस दौरान माधौगंज में पहुंचकर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से कहा कि लॉकडाउन का पालन नहीं हो रहा है, इसे सख्ती से पालन कराएं और जो लोग दुकानें खोले हैं उन पर कार्रवाई करें।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

तूतियों की आवाज के पीछे हैं नक्कारे

हमारे दादा कहा करते थे कि तूतियों की  आवाज पर कोई ध्यान नहीं देता  ,हालांकि देना चाहिए क्योंकि कभी-कभी इन तूतियों की आवाज के पीछे नक्कारों क...