गहोई समाज ने दमकल कर्मियों का सम्मान किया


ग्वालियर.। गहोई वैश्य क्षेत्रीय एसोसिएशन थाटीपुर ग्वालियर ने गत दिवस आमजन की सेवा में तत्पर दमकम कर्मियों का सम्मान किया गया। यह कार्यक्रम फायर ब्रिगेड कार्यालय बाल भवन पर हआ। इस मौके पर फायर ब्रिगेड के नोडल अधिकारी केशव सिंह चौहान ने कहा कि गहोई समाज द्वारा सम्मान कर हम सभी का मनोबल बढ़ाया है। हम सभी के आभारी हैं। इस मौके पर नवीन चउदा, सौरभ अमर, सौरभ नीखरा, राकेश, नीतेश नौगरइया एवं गोपाल पहारिया उपस्थित रहे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इस छोर अँधेरा है ,उस छोर दिवाली है

जब दीपावली के दुसरे दिन आपके घर अखबार न आये तब इस आलेख  को बार-बार पढ़िए । दीपावली पर आप सभीको हार्दिक शुभकामनायें देते हुए मै गदगद हूँ क्यों...