गर्मी बनी रहेगी पर लू का दौर खत्म


नई दिल्ली।  नौतपा के पहले दो दिनों में ही लू ने देश भर हो हिलाकर रख दिया था। देश के कुछ हिस्सों में पारा पचास डिग्री तक पहुंच गया था तो अधिकांश हिस्सों में पारा 47 डिग्री पर पहुंचकर लोगों को लाल किए हुए था। मौसम विभाग का कहना है कि अब गर्मी बनी रहेगी पर लू का दौर खत्म हो गया है। गुरुवार की रात भी कई स्थानों पर बारिश हुई और आज शुक्रवार को भी बारिश के आसार बने हुए हैं। इस महीने के बाकी दो दिनों में मौसम का यही हाल बना रहेगा और इस कारण मौसम नरम बना रहेगा।


मौसम विभाग का कहना है कि नॉर्थ और मध्य भारत में 31 मई तक बारिश के आसार हैं। वहीं ईस्ट और नॉर्थ ईस्ट इलाकों में भी भारी बारिश की संभावना है। इसके बाद एक या दो जून को केरल में मानसून दस्तक दे देगा। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले वे दिनों तक बादल छाए रहेंगे और बारिश भी होगी। इससे तापमान में कमी आएगी। यापी और राजस्थान में गौराग से सबसे ज्यादा राहत मिलेगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...