घर में घुसा कोबरा सांप, रेस्क्यू टीम ने पकड़ा


ग्वालियर। शनिवार को सुबह तिघरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामप्रसाद का पुरा गांव में एक ग्रामीण के घर में अचानक कोबरा सांप नजर आया तो परिवार में खलबली मच गई और भयभीत परिवार के सभी लोग घर से बाहर निकल आए। बाद में रेस्क्यू टीम ने कोबरा को पकड़कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया।


जानकारी के अनुसार रामप्रसाद का पुरा गांव निवासी गुलाब सिंह पुत्र भरोसाराम के परिजन सुबह करीब 5.30 बजे सोकर उठे तो घर के अंदर विषधर कोबरा प्रजाति का सांप फुफकार रहा था। इसकी सूचना मिलते ही स्नेक रेस्क्यूअर सर्प मित्र विवेक वर्मा अपने साथी स्नेक रेस्क्यूअर सुनील कुशवाह के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने कोबरा सांप को सुरक्षित रेस्क्यू करने के बाद उसे सांक नदी के पास जंगल में छोड़ दिया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

टीकमगढ़ पुलिस द्वारा 48 घंटे के अंदर हत्या का प्रयास करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार

  aapkedwar news–अजय अहिरवार  टीकमगढ़//थाना लिधौरा के अंतर्गत मुनेंद्र सिंह सेंगर पिता गोविंद सिंह सेंगर उम्र 32 साल निवासी खुशीपुरा मोहल्ला...