गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा आज शाम 5 बजे करेंगे व्यापारियों से चर्चा


ग्वालियर। लॉकडाउन का तीसरा चरण आज खत्म हो जाएगा और कल बाजारों की स्थिति क्या रहेगी, इसे लेकर व्यापारियों में असमंजस बना हुआ है। व्यापारी पिछले 2 माह से कारोबार बंद होने से परेशान हैं। दुकानों को कैसे खोला जाए और कोरोना से बचाते हुए कैसे व्यापार कियाजाए. इसे लेकर कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया टेडर्स (कैट) पहल कर रही है। कैट के मन अध्यक्ष भूपेंद्र जैन ने बताया कि आज 17 मई को शाम 5 बजे मप्र सरकार के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से व्यापारियों से चर्चा करेंगे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

थाना बम्हौरी कला पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपी को 04 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार

  प्रमोद अहिरवार  जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र. टीकमगढ़ /  फरियादिया ने थाना बम्होरीकला मे  रिपोर्ट किया  कि दिनांक 29.10.24 को नारायणदास कुशवा...