गुना न्यूजः जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भी कर रहा प्रवासी मजदूरों की मदद

कुशमौदा टोल टेक्स पर किया पानी व साम्रगी का वितरण
गुना द्यकोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण घोषित लॉकडाउन में कई राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूर अब पलायन कर अपने अपने गृह नगर की ओर प्रस्थान कर रहे हैं। गुना हाइवे पर से भी महाराष्ट्र एवं गुजरात से पलायन कर मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश एवं अन्य राज्यों को ट्रक, मैटाडोर, मैजिक, टेक्सी, बाईक एवं अन्य साधनों से जाने वाले प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला अनवरत जारी है। इस स्थिति में मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर एवं जिला न्यायाधीशध्अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुना श्री राजेश कुमार कोष्टा के निर्देशन में नालसा (आपदा पीड़ितों को विधिक सेवा) योजना, 2015 के अंतर्गत  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुना भी प्रवासी मजदूरों की मदद के लिये आगे आया है। अपर जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुना के सचिव श्री ए0के0 मिश्र के नेतृत्व में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की टीम ने कुशमौदा टोल टेक्स पर जाकर प्रवासी मजदूरों को खाद्य सामग्री बिस्किट, नमकीन, कैन्डी के तीन सौ पैकेट तथा एक हजार पानी पाउच वितरित किये। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुना के सचिव ए0के0 मिश्र द्वारा ट्रकों, बाईक्स एवं अन्य साधनों से आ रहे प्रवासी मजदूरों के बच्चों को टाफी भी वितरित की।
खाद्य साम्रगी एवं पानी पाउच वितरित करने वाले जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुना के दल में जिला विधिक सहायता अधिकारी दीपक शर्मा, अंचल गोस्वामी, कमलेन्द्र गौर, सौरभ वर्मा, शुभम सेन, मनोज धाकड, संजय शर्मा, गोविन्द शर्मा, ओमकार तिवारी आदि सम्मिलित रहे। उक्त राहत सामग्री के वितरण में जिला न्यायालय गुना के न्यायाधीशों का सहयोग रहा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुना द्वारा प्रवासी मजदूरों की मदद हेतु आगामी दिवसों में भी राहत सामग्री का वितरण किया जाएगा।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

थाना बम्हौरी कला पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपी को 04 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार

  प्रमोद अहिरवार  जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र. टीकमगढ़ /  फरियादिया ने थाना बम्होरीकला मे  रिपोर्ट किया  कि दिनांक 29.10.24 को नारायणदास कुशवा...