ग्वालियर जिले मेे,106 साल की कोरोना पाॅजिटिव वृद्धा ने दम तोड़ा

ग्वालियर में संक्रमितों की संख्या सौ से ऊपर


ग्वालियर ।  जिले में कोरोना संक्रमितें की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। शनिवार को यह आंकड़ा शतक पार कर गया। वहीं कोरोना से डबरा की 106 वर्षीय वृद्धा ने दम तोड़ दिया है। गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय द्वारा शनिवार को जारी की गई रिपोर्ट में छह कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इसी के चलते अब जिले में कोरोना संक्रमित की संख्या 104 हो गई है।


गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय द्वारा 16 मई को जारी की गई रिपोर्ट में डबरा निवासी 106 वर्षीय वृद्धा देवाबाई पत्नी सीताराम गुप्ता को कोरोना पॉजिटिव आया था। इस पर वृद्धा को उसी दिन सुपर स्पेशलिटी में भर्ती किया गया। भर्ती के दौरान वृद्धा बार-बार चिकित्सकों से घर जाने की बात कह रही थी। शनिवार की शाम करीब 5.30 बजे वृद्धा ने दम तोड़ दिया। देवा बाई सहित अबतक जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या दो हो गई है। इससे पहले डबरा के ही गंगाराम रोहिरा की 10 मई को कोरोना के चलते मौत हो गई थी, जिनकी रिपोर्ट 12 मई को पॉजिटिव आई थी। देवाबाई के नाती पंकज गुप्ता ने आरोप लगाया है कि अस्पताल के चिकित्सकों ने ठीक से देखभाल नहीं की जिसके कारण दादी देवाबाई की मौत हो गई।


वहीं मेडिसिन के विभागाध्यक्ष डॉ. ओपी जाटव और देवाबाई का उपचार करने वाले मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. विजय गर्ग का कहना है कि देवाबाई की उम्र अधिक होने के कारण मुंह से कुछ खा पी नहीं रही थीं। उन्हें आवश्यक दवाओं के साथ आईबी फ्लूड दिया जा रहा था। शनिवार को दोपहर बाद देवा बाई का रक्तचाप कम होने लगा, जिसे नियंत्रित करने के लिए दवा देने के साथ ऑक्सीजन भी लगाई गईलेकिन शाम करीब 5.30 बजे उनकी मौत हो गई। देवा भाई के साथ उनके ही परिवार के कुल 12 सदस्यों को कोरोना संक्रमण निकला है। जिनका उपचार अस्पताल में ही चल रहा है। रात में ही कराया दाह संस्कारः मृतका के परिजनों का आरोप है कि डबरा एसडीएम आर.के. पाण्डे ने परिजनों के पहुंचने से पहले ही दाह संस्कार करवा दिया। एसडीएम रात करीब 10 बजे लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम लेकर पहुंचे। मुक्तिधाम में वद्धा के शव का विद्यत शव गह में दाह संस्कार कराया गया।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

23 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:42 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...