ग्वालियर। तमाम प्रयासों के बाद भी ग्वालियर में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में एक साथ छह लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसमें एक चिकित्सक भी शामिल हैं, जो आईसोलेशन वार्ड में ड्यूटी कर रहे थे। वहीं एसएएफ का एक जवान संक्रमित हुआ है जो भोपाल से ड्यूटी करके लौटा था। चिकित्सक व एसएएफ जवान को कोरोना पॉजिटिव होने का यह जिले का पहला मामला है। इसके अलावा एक कोरोना संक्रमित भिण्ड के मौ निवासी 37 वर्षीय रवि कुमार भी है। जबकि अन्य संक्रमित मरीजों में चार शहर का नाका हजीरा निवासी 34 वर्षीय धर्मवीर, बेहट निवासी 36 वर्षीय देवेन्द्र कुशवाह, 35 वषीय भूरी देवी, कम्पू निवासी 45 वर्षीय एसएएफ जवान राजेन्द्र कुमार मांझी एवं जयारोग्य चिकित्सालय के मेडिसिन विभाग में पदस्थ डॉ. आकाश शामिल हैं। इसी के चलते अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 16 से बढ़कर 21 हो गई है। इसमें से 7 मरीज ठीक होकर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से घर जा चुके हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें