ग्वालियर में फिल्मी स्टाइल में युवक की हत्या


ग्वालियर । वुधवार को सुबह स्कॉर्पियो पर सवार होकर पहुंचे बदमाशो ने एक युवक की गोली मारकर नृशंस हत्या कर दी । घटना के बाद से आसपास के इलाकों में तनाव और दहशत का माहौल है ।
घटना मुरार थाना इलाके के जड़ेरुआ  के समीप की है । लोगों के अनुसार इसी इलाके में रहने वाला सिकंदर लोधी सुबह दूध इकट्ठा करने जाने के लिए अपने घर से निकला था । वह घर से कुछ ही दूर पहुंच पाया था कि तभी एक स्कॉर्पियो गाड़ी आई और उसमें से फिल्मी स्टाइल में दो युवक हाथ मे तमंचे लेकर निकले और उंन्होने सीधे उसके ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां चलाना शुरू कर दी ।
गोली लगने से सिकन्दर वहीं गिर पड़ा । गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से निकले । सिकन्दर के परिजन भी मौके पर पहुंच गए तो हमलावर हथियार लहराते हुए अपनी गाड़ी से फरार हो गए । जब तक लोग घायल के पास पहुंच पाते तब तक उसने दम तोड़ दिया ।
मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनकी देशराज और धर्मवीर से रंजिश चल रही थी और वे ही लोग हथियारों से लैस होकर आए और उंन्होने ही हत्या की है । दोनों आरोपी महाराजपुरा थाना इलाके के गिरगाव के रहने वाले है । पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

30 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:33 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:35 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...