ग्वालियर में सत्यनारायण की टेकरी बना हॉटस्पॉट


ग्वालियर। कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद जनकगंज थाना पुलिस ने सत्यनारायण की टेकरी और घाटीगांव थाना पुलिस ने रेहट गांव को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया है। यहां पर रहने वाला एक भी व्यक्ति बाहर ना आने पाए और बाहर से कोई अंदर ना जाए इसके लिए गेट पर पुलिस तैनात कर दी गई है और यहां सिर्फ आपातकालीन सेवा से जुड़े लोगों को ही आने और जाने की हिदायत है। जिससे इस वायरस के संक्रमण से कोई अन्य ग्रसित सत ना हो। वहीं इलाके से कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से इलाके में दहशत का माहौल है और लोग अपने घरों में ही सिमटकर रह गए हैं।


जनकगंज थाना क्षेत्र के सत्यनारायण को टेकरी निवासी मुलायम सिंह परिहार आइसक्रीम कारोबारी हैं और लॉकडाउन लगने से पहले आजमगढ़ में आइसक्रीम का काम करने के लिए गए थे और वहां पर लॉकडाउन में फंस गए थे। दो दिन पहले ही सरकार की मदद से वे वापस आए और स्क्रीनिंग तथा सैपल देने के बाद अपने घर चले गए थे। बीते रोज पता चला कि वे कोरोना संक्रमित हैं, इसका पता चलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम वहां पर पहुंची और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजने के बाद इलाके को सील कर दिया। वहीं घाटीगांव थाना क्षेत्र के रेहट निवासी महेन्द्र सिंह ट्रक पर हेल्पर है और एक दिन वह घर पर रहा था, इसके बाद उसे जैन छात्रावास में क्वारेंटाइन कराया गया, इसके बाद जेएएच में आइसोलेट कर दिया गया।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

थाना बम्हौरी कला पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपी को 04 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार

  प्रमोद अहिरवार  जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र. टीकमगढ़ /  फरियादिया ने थाना बम्होरीकला मे  रिपोर्ट किया  कि दिनांक 29.10.24 को नारायणदास कुशवा...