ग्वालियर में सोमवार को 8 पॉजिटिव रिपोर्ट आईं

पाँच कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर पहुँचे
ग्वालियर | कोविड-19 की जाँच के लिये भेजे गए नमूनों में से लगभग 400 नमूनों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है । ग्वालियर में 8 पॉजिटिव प्रकरणों की जांच मिली है। पॉजिटिव पाए गए तीन व्यक्ति डबरा से एवं पाँच अन्य व्यक्ति जिनकी ट्रैवल हिस्ट्री है।
    कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि सोमवार 18 मई को लगभग 400 नमूनों की जांच रिपोर्ट आई है, जिनमें से 8 नमूने पॉजिटिव और शेष सभी नमूनों की जांच निगेटिव प्राप्त हुई है। ग्वालियर में पाँच कोरोना मरीज पूर्णत: स्वस्थ हुए हैं, जिन्हें सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल से आज उनके घर भेजा गया है। उन्होंने जिले के निवासियों से अपील की है कि नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिये पूर्ण सावधानी बरतें। कोई भी व्यक्ति बाहर से आता है तो उसकी सूचना जिला प्रशासन को दें। इसके साथ ही जिन लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है वे सभी लोग अपने निवास पर ही क्वारंटाइन में रहें। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

30 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:33 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:35 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...