ग्वालियर।. ग्वालियर जिला रेड जोन में है। ऐसे में पांच दिनों के बाद एक बार फिर संक्रमण के नए मामले सामने आने से जिले के रेड जोन में बने रहने की संभावना बढ़ गई है। गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय द्वारा मंगलवार को जारी की गई रिपोर्ट में शहर के दो व शिवपुरी जिले के कोलारस के एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने की बात सामने आई है। इसने प्रशासन की चिंता और बढ़ा दी है। इन मरीजों के कोरोना पॉजीटिव मिलने के बाद उक्त मरीजों को आनन-फानन में सुपर स्पेशिलिटी में शिफ्ट किया गया।
घोसीपुरा सत्यनारायण की टेकरी निवासी 32 वर्षीय मुलायम सिंह डेढ़ माह से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में फंसे हुए थे। वहां से उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा उन्हें इलाहाबाद तक पहुंचाया गया। जहां से म.प्र सरकार द्वारा भेजी गई निजी बस में बैठकर वह दो मई को
ग्वालियर पहुंचे यहां मालवा महाविद्यालय अड्रपुरा में स्क्रीनिंग के बाद उन्हें होम क्वारेंटाइन किया गया। घर में एक दिन रहने के बाद मुलायम जयारोग्य पहुंचा और नमूना दिया। मंगलवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। इसी तरह 32 वर्षीय ट्रक सहायक महेन्द्र सिंह मोहना रेहट निवासी दो मई को दिल्ली से ग्वालियर लौटा और बुखार आने पर तीन मई को जयारोग्य में उपचार के लिए पहुंचा यहां चिकित्सकों ने कोरोना की सम्भावना जताते हुए उसका नमूना लिया और जैन छात्रावास में क्वारेन्टाइन कर दिया। उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। वहीं उत्तरप्रदेश राज्य के देवबंद जिले के सारंगपुर से शिवपुरी आए कोलारस निवासी मो. सोहिब पुत्र सरीफ खान की कोरोना रिपोर्ट संक्रमित आई है। यवक को लाने के लिये उसका मित्र कार लेकर उत्तरप्रदेश गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें