नई दिल्ली। बीते चौबीस घंटे में कोरोना ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। बीते चौबीस घंटे में सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं। इनकी संख्या 2644 बताई गई है। यानी हर घंटे में कोरोना के 110 नए मरीज मिले हैं जो कि एक बड़ी चिंता की बात है। इसके साथ ही देश में आज रविवार की दोपहर कोरोना संक्रमितों की संख्या चालीस हजार के पार निकल गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 83 लोगों की जान भी गई। कोरोना से देश में जान गंवाने बालों की संख्या 1301 हो गई है। हालांकि इन हालात के बीच राहत की बात यह है कि इस बीमारी से देश में 10633 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। बता दें देश में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन को 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें