पूरा गुजरात कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में है. मिली जानकारी के मुताबिक सूरत से अमरेली पहुंची बुजुर्ग महिला का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है.
अमरेली तहसील के टिम्बला गांव की 67 वर्षीय बुजुर्ग महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से इलाके में हड़कंप मचा गया है. महिला की जांच किसान प्रशिक्षण केंद्र स्थिति एक हॉस्पिटल में किया गया.
कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने की वजह से चेक करने वाले डॉक्टर को भी क्वारनटीन कर दिया गया है. महिला का केस पॉजिटिव आने के बाद से ही लोगों में डर का माहौल है. संपर्क में आए हुए लोगों की ट्रेसिंग की जा रही है. संपर्क में आए अन्य लोगों को भी क्वारनटीन किया जा रहा है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें