जेल में बंद आरोपी निकला पाॅजिटिव, जेल को किया सेनेटाइज

ग्वालियर। छेड़छाड़ के आरोपी के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद पुलिस थाने से लेकर सेंट्रल जेल में खलबली मच गई है। सबसे  पहले कम्पू थाने की हवालात सेनेटाइज की गई। इसके बाद  कोर्ट से लेकर सेंट्रल जेल तक में पॉजिटिव कैदी के संपर्क में आये लोगो को कोरेंटाइन कराया गया। यहां तक की सेंट्रल जेल में कैदी के साथ संपर्क में आए अन्य कैदियों को अलग बैरक में कोरेंटाइन किया गया है।


कम्पू पुलिस ने तीन रोज पहले छेड़छाड़ के मामले में प्रदीप खटीक को गिरफ्तार किया था। उसको थाने की हवालत में  रखा गया। इसके साथ ही उसे पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। इसके बाद वहां से जेल भेजने के आदेश दे दिए। जेल पहुंचने के बाद उसकी मेडिकल जांच में खुलासा हुआ कि प्रदीप कोरोना पॉजिटिव है। रिपोर्ट आने के बाद पुलिस से लेकर कोर्ट व जेल में खलबली मच गई। सबसे पहले को कम्पू थाने की हावालत  सेनेटाइज कराया गया जहां प्रदीप को रखा गया था। इसके साथ ही पुलिस स्टाफ को भी होम कोरेंटाइन कराया गया जो उसे कोर्ट ले गया।वही सेंट्रल जेल में प्रदीप से संपर्क में आने वाले 61 लोगों को अलग बैरक में रखा गया है। इनके बीच से एक कैदी की हाल ही में जमानत हुई है और वह बाहर आया है। पुलिस ने उसका पता लगाकर तत्काल उसे भी होम कोरेंटाइन कराया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...