जिला संकट समूह की बैठक संपन्‍न

गुना | जिले में अभी तक एक भी प्रकरण कोरोना वायरस संक्रमित से पॉजिटिव नही पाया गया है। इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। लेकिन इसका मतलब यह नही है कि हम सभी सुरक्षित हैं। क्‍योंकि खतरा अभी टला नही है। हम किसी भी कोरोना संक्रमित व्‍यक्ति के संपर्क में आए तो हम भी कोरोना की चपेट में आ जाएंगे। इसलिए सावधानी बरतें, सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन करें, हाथों को बार-बार साबुन से धोएं और सेनेटाइज करें। यह बात आज कलेक्‍टोरेट के सभाकक्ष में आयोजित जिला संकट समूह की बैठक में राजगढ़-गुना सांसद श्री रोडमल नागर ने कही। इस अवसर पर गुना विधायक श्री गोपीलाल जाटव, कलेक्‍टर श्री एस. विश्‍वनाथन, पुलिस अधीक्षक श्री तरूण नायक, अपर कलेक्‍टर श्री लोकेश कुमार जांगिड सहित समूह के सदस्‍य मौजूद रहे।   
    बैठक के प्रारंभ में कलेक्‍टर श्री विश्‍वनाथन ने कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए लॉकडाउन के चलते जनसुरक्षा एवं जनसुविधा की दृष्टि से जिले में संचालित एवं अब तक की गई गतिविधियों की विस्‍तृत जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि सार्वजनिक स्‍थानों पर थूकने वाले 15 व्‍यक्तियों के विरूद्ध अर्थदण्‍ड अधिरोपित किया गया है। इसी प्रकार जिले में बाहर से लगभग 6400 प्रवासी श्रमिक आए हैं। उन्‍होंने बताया कि लौटे हुए प्रवासी श्रमिकों के स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण, उनकी निगरानी एवं स्‍थानीय स्‍तर पर रोजगार मुहैया कराने का कार्य प्राथमिकता में है।
    इस मौके पर उन्‍होंने बताया कि जिले के नागरिकों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़ा पिलवाया गया है। उन्‍होंने कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर कुछ प्रकार के व्‍यवसाय अभी प्रतिबंधित हैं तो कुछ में शर्तो के अधीन छूट दी गई है। उन्‍होंने जिला संकट समूह से कोविड-19 के संक्रमण से नागरिकों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए गतिविधियां क्रियान्वित करने आवश्‍यक सुझाव भी मांगे।
    पुलिस अधीक्षक श्री नायक द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा एवं बचाव के लिए नागरिकगण सार्वजनिक स्‍थल पर थूकना, मास्‍क नही लगाने और सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन नही करने को एक सामाजिक बुराई मानते हुए अभियान कि तरह संचालित करने कि आवश्‍यकता बताई गई। ताकि कोई भी व्‍यक्ति सार्वजनिक स्‍थल पर थूके नही, मास्‍क लगाए और सामाजिक दूरी बनाए रखे और कोरोना संक्रमण से वह स्‍वयं सुरक्षित रहे और समाज तथा जिले को सुरक्षित करे।
    इस अवसर पर समूह सदस्‍यों द्वारा व्‍यावसायिक मद्देनजर सुझाव भी दिए गए। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें