जिला संकट समूह की बैठक आयोजित

गुना । कलेक्टर  एस. विश्‍वनाथन ने कहा है कि कोविड-19 के मद्देनजर लॉकडाउन के तीसरे चरण में नागरिकों कि सुविधा की दृष्टि से दी गई छूट के कारण बाजारों में भीड़ बढ़ रही है। अभी तक हम ग्रीन जोन में है। कोरोना वायरस का एक भी प्रकरण आया तो स्थितियां बदल सकती हैं। क्‍वारेंटाइन किया हुआ व्यक्ति या परिवार निर्धारित अवधि तक स्वयं की एवं अपने आस-पड़ोस की सुरक्षा की दृष्टि से बाहर नहीं निकले। क्‍वारेंटाइन किए हुए व्यक्ति की मोहल्लावासी निगरानी करें, बिना मास्‍क निकलने वालों को टोकें और स्वयं भी मास्क लगाएं तथा कोविड-19 के मद्देनजर समस्त बचाव एवं सुरक्षा के मानकों का पालन करें। कलेक्टर श्री विश्‍वनाथन जिला संकट समूह की आयोजित बैठक में बोल रहे थे। इस अवसर पर विधायक श्री गोपीलाल जाटव, पुलिस अधीक्षक श्री तरूण नायक, अपर कलेक्‍टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ सहित जिला संकट समूह के सदस्‍य मौजूद रहे।
   इस मौके पर उन्होंने समूह सदस्य ने व्यापारी वर्ग से कोरोना वायरस से अपने ग्राहकों के बचाव और सुरक्षा के स्वयं भी प्रयास करने कि अपील की। उन्होंने कहा कि सबके सामूहिक प्रयासों से ही कोरोना के संक्रमण से नागरिकगण और जिला सुरक्षित रहेगा।
    इस अवसर पर उन्होंने बताया कि जिले में बाहर से आए हुए तथा रेड जोन से आए व्यक्तियों को क्‍वारेंटाइन किया हुआ है। मोहल्लेवासी और पड़ोसी उसकी निगरानी करें, बाहर नहीं निकलने की समझाइश दें तथा जरूरत पड़ने पर उसकी मदद करें ताकि उन्‍हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। सबको मिलकर बीमारी से लड़ना है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रेड, ऑरेंज तथा ग्रीन जोन से जिले में आए हुए व्यक्ति को घर पर जोन के रंग के ही क्वॉरेंटाइन पोस्टर लगाए जाने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने नागरिकों एवं समाज में सुरक्षा की दृष्टि से मास्क लगाने एवं दूरी बनाए रखकर कार्य करने का अनिवार्यतरू संदेश देने सभीजनों से आग्रह किया।
    पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक ने बताया कि नागरिकगण एवं व्यापारी वर्ग भी अपनी तरफ से कोविड-19 के मद्देनजर सुरक्षा एवं बचाव का अभियान चलाएं। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी निर्देशों का उल्लंघन करने वालों को टोकना शुरू करें। इस अवसर पर व्यापारी वर्गों द्वारा बाजार में भीड़ न हो और नागरिकों को असुविधा भी नहीं हो को देखते हुए अपने-अपने सुझाव दिए। बैठक के अंत में कलेक्टर श्री विश्वनाथ ने सदस्यों के सुझाव अनुसार कोरोना संक्रमण से बचने हेतु मास्क लगाने, 2 मीटर की दूरी बनाए रखने का वीडियो संदेश साझा करने का आग्रह करते हुए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

30 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:33 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:35 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...