जून के पहले सप्ताह में बारिश की संभावना


जोधपुर।  इस बार जून के पहले सप्ताह में ही प्री मानसून की बारिश की संभावना है। यदि प्री मानसून की बारिश जून के पहले सप्ताह में हुई तो शहर को गर्मी से काफी राहत मिलेगी। वहीं पश्चिमी देशों की तरफ से उत्तरी भारत की तरफ बढ़ रहे पश्चिमी विक्षोभ की वजह से शहर में नौतपा का असर भी कम होने की संभावना है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार यह पश्चिमी विक्षोभ शुक्रवार को उत्तरी भारत में प्रवेश करेगा, जिससे तापमान में और गिरावट आने की संभावना है। वहीं अरब सागर की तरफ बन रहे ऊपरी हवाओं के एक चक्रवात की वजह से जून के पहले सप्ताह में प्री मानसून की पहली बारिश होने की भी संभावना है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बहनें लाड़ली हैं तो भाई लाडले क्यों नहीं ?

  मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा को सत्ता तक पहुंचा दिया ,लेक...