ग्वालियर। शहर जिला कांग्रेस कमेटी ग्वालियर आईटी व सोशल मीडिया सेल की कार्यकारिणी जिला अध्यक्ष तरुण यादव द्वारा घोषित की गई है जिसमे 5 वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष, 15 जिला उपाध्यक्ष, 20 जिला महासचिव, 25 जिला सचिव इसके अलावा निजात शिवम पचोरी को मीडिया प्रभारी व डॉ. जितेंद्र जेन को कानूनी सलाहकार नियुक्त किया है।
जिला अध्यक्ष तरुण यादव ने बताया कि जिस प्रकार भाजपा ने षड्यंत्र कर कांग्रेस के 22 विधायकों की खरीद फरोख्त कर मध्यप्रदेश में जिस प्रकार कांग्रेस की सरकार गिरवाई उसकी सच्चाई सोशल मीडिया के माध्यम से आम जनता तक पहुंचना प्रत्येक साथी का लक्ष्य होगा। जिन 22 विधायकों ने कांग्रेस पार्टी के साथ धोखा कर भाजपा का दामन थामा है उनमें से 3 विधायक ग्वालियर से है इन तीनों पूर्व विधायकों को अब उप चुनावो का सामना करना है ऐसे में इन पूर्व विधायकों को सच्चाई सोशल मीडिया के माध्यम से आम जनता तक पहुंचना हमारा पहला कर्तव्य रहेगा। ताकि जनता इनकी सच्चाई जानकर इन्हें उप चुनावो में सही निर्णय ले सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें